Table of Contents
Navi Loan App से instant Personal Loan कैसे लें ? | Navi Loan App Review
दोस्तों अगर आप Navi Loan App से Instant Personal Loan लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातोंका ध्यान रखना है। मैंने सब विस्तार से बताया है। आप एक बार पढ़ लें फिर निर्णय लें। आइये जानते हैं।
By the Way [QUICK GUIDE]
- आप टेबल ऑफ़ कंटेंट में जिस भी टॉपिक को पढना चाहे आसानी से उसे पढ़ सकते हैं ।
- आखिरी में Navi Loan App का रिव्यु है और उसके बाद रेटिंग जो कि सबसे ज्यादा मूल्यवान है ।
Navi Loan क्या है?
Navi App नवी प्रौद्योगिकियों के स्वामित्व वाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। ऋण Navi finserve Pvt. Ltd. द्वारा प्रदान किए जाते हैं। जो कि पंजीकृत NBFC है।
Navi Loan App आपको ₹500000 तक के तत्काल व्यक्तिगत ऋण अर्थात इंस्टेंट पर्सनल लोन सहजता से देने का कार्य करता है ।
नबी ने अपना नया ऋण उत्पाद होम लोन भी पेश किया है। इसके तहत यह 1.5 करोड़ रुपए तक का गृह ऋण अर्थात होम लोन सहज और पारदर्शी तरीके से प्रदान करता है।
Navi Loan App से अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?
Navi Loan App से ₹10000/- से लेकर 500000/- तक पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है लेकिन यह निर्धारित होता है आपके व्यक्तिगत लोन प्रोफाइल औरCIBIL Score से ।
Navi Loan App में लोन पर ब्याज दर क्या है?
Navi Loan App से लोन लेने पर ब्याज दर 16% से 36% प्रतिवर्ष है ।
अगर लोन की राशि छोटी है , समय सीमा अर्थात जितने समय के लिए लोन लिया जा रहा है वह कम है और व्यक्ति का रिस्क प्रोफाइल भी अच्छा है मतलब उसने बहुत ज्यादा लोन नहीं ले रखे हैं और सिबिल स्कोर भी अच्छा है तो ब्याज दर बताए अनुसार कम से कम 16.2% ही लगेगी।
ब्याज दर फिक्स क्यों नहीं बताई जाती है। इसका कारण जानिये
Navi Loan App से अधिकतम कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?
Navi Loan App से लोन 90 दिन से लेकर 36 माह तक के लिए मिल सकता है।
Note: यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि जितने लंबे समय के लिए आप लोन लेंगे उतना ही छोटी किस्त बनेगी लेकिन उतना ही अधिक ब्याज भी लगेगा और जितना छोटा पीरियड होगा उतना ही कम ब्याज लगेगा और किस्त भी थोड़ी बड़ी होगी।
My Tip:
- अगर संभव हो तो कम से कम समय के लिए लोन लेना चाहिए। लेकिन अगर हम छोटी किस्त चाहते हैं तो हमें लंबी अवधि का चुनाव करना चाहिए।
Navi Loan App से लोन लेने में कितना समय लगता है?
दोस्तों क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और परेशानी मुक्त है और उसे अपने मोबाइल फोन की मदद से कहीं भी पूरा किया जा सकता है। इसलिए इस में लगने वाला समय भी बहुत कम है। अगर आपका रिस्क प्रोफाइल अच्छा है तो मिनटों में आपको आपके बैंक खाते में लोन की राशि प्राप्त हो जाती है।
Navi Loan App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होना चाहिये?
Navi Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए:
- 18 वर्ष से अधिक आयु हो।
- भारतीय नागरिकता प्राप्त हो ।
- आपका खुद का व्यवसाय हो या आप नौकरी पेशा हो ।
Navi Loan से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं?
- पेन कार्ड कॉपी
- एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड
- बैंक खाता विबरण
- सेल्फी
Navi Loan लोन को क्या मैं कभी भी बंद कर सकता हूँ?
हाँ , Navi Loan से पर्सनल लोन लेने की सबसे अच्छे विशेषता यही है, कि इसे कभी भी बंद किया जा सकता है अपनी सुविधानुसार। इसमें किसी तरह की बाध्यता नहीं है ।
Navi Loan App की क्या विशेषताएं है?
Navi पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्न लिखित हैं :
- 500000/- तक की सीमा
- बैंक खाते में तत्काल धन हस्तांतरण
- कोई बैंक स्टेटमेंट या वेतन पर्ची की आवश्यकता नहीं है
- 100% पेपरलेस प्रक्रिया
- न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत
- कोई प्रिंटआउट की आवश्यकता नहीं है
- कभी भी पूर्ण भगतान करके लोन को बंद कर सकते हैं
- तत्काल पात्रता की जांच हो जाती है
- कोई सुरक्षा जमा नहीं लिया जाता है (Collateral)
- सरल EMI विकल्प
Navi Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
आइये जानते हैं Navi पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें :
- नवी एप इनस्टॉल करें
- अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें
- अपनी ऋण पात्रता जानने के लिए पूर्ण विवरण भरें
- अपनी पसनद के लोन और EMI राशि को चुने
- सेल्फी और आधार के साथ KYC पूरा करें
- मनी ट्रान्सफर के लिए बैंक विबरण दें
- बस हो गया काम पूरा
Navi Loan App कहाँ से इंस्टाल करें?
Navi Loan App डाउनलोड करने लिए गूगल प्ले स्टोर लिंक
Navi Customer Care की जानकारी
नवी के कार्यालय का पता है :
नवी, तीसरी मंजिल, सालारपुरिया बिजनेस सेंटर,
93, 5वां ए ब्लॉक, कोरमंगला
बैंगलोर – 560095
App निष्पक्ष समीक्षा (FAIR REVIEW)Navi Loan
PROS
- निसंदेह Navi Loan App सरल दस्तावेज़ीकरण,100% ऑनलाइन प्रक्रिया; पूर्णतः डिजिटल होने के साथ त्वरित स्वीकृति प्रक्रिया पूर्ण भी करता है ।
- लोन राशी भी अधिकतम 500000/- है जो कि एक अच्छे राशी है ।
- लोन चुकानी की समय अवधि भी सही है जो कि 3 वर्ष है इसे थोडा अगर थोडा और बढ़ा दिया जाये ५ वर्ष तक तो शायद और भी अधिक सुविशाजनक हो जाये उपभोक्ता के लिए ।
- इसकी एक बहुत अच्छी बात है कि यह शुल्क भेई उपयुक्त बसूलते हैं अनावश्यक शुल्क नहीं बसूलते ।
- इनके सर्विस भी बहुत तेज है ।
- सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वह यह कि आप लों को कभी भी फोरक्लोस मतलब बंद कर सकते हैं । दोस्तों यह वास्तव में एक बहुत बड़ी विशेषता है किसी भी लोन की, कि आप ऋणी को यह स्वतंत्रता देते हैं कि वह जरूरत के समय लोन ले ले और जब उसके पास पैसे आजायें तो वह अपनी सुबिधानुसार उसे जमा भी कर सकें ।
CONS
- इसमें मुझे कोई विशेष कमी नजर नही आई जिसका उल्लेख करना अवश्य हो हाँ इतना जरूर कहूँगा कि लोन चुकाने के लिए दिया जाने वाला समय यानि Term को व्यक्तिगत योग्यता के हिसाब से ही सहीअगर 36 माह से बढाकर 60 माह कर दिया जाए तो शायद और भी आकर्षक हो जाये। क्योंकि कठिनाइ के दौर में लोग लम्बी अब्धी के साथ छोटी किश्त पसंद करते हैं ।
OVERALL
- इतनी सारी खूबियों के साथ निसंदेह Navi Loan App मुझे दुसरे लोन एप्स की तुलना में अग्रणी नजर आया । इसमें वह सारी खूबियाँ हैं जिनके बारे में मैं हमेशा बात करता हूँ और ध्यान रखने की सलाह देता हूँ । आप अपनी वुद्धीमत्ता के अनुसार निर्णय ले सकते हैं।
My Rating to Navi Loan App :

DISCLAIMER
- यहाँ जो भी जानकारी दी गयी है आपकी सहूलियत और शिक्षा के लिए दी गयी है ताकि आप एक बेहतर निर्णय ले सकें। लोन लेने का निर्णय आप पर निर्भर करता है।
- मेरा कार्य है सही जानकारी पाठकों तक पहुचाना।
- किसी लोन एप का प्रचार या प्रमोशन मेरा उद्देश्य नहीं है।
Suggestions to the App Developers, owner and Founder of Navi Loan App
- If possible, try to increase the term up to 5 years which will really make great sense to the end-user.
आप सभी पाठकों के सम्रद्ध जीवन की आशा के साथ जय हिन्द
यह भी पढ़ें :