Table of Contents
Simply Cash App से instant Personal Loan कैसे लें? | Simply Cash Loan App Review
दोस्तों अगर आपको Simply Cash App से instant Personal Loan के बारे में जानकारी चाहिए ? बेहतर ढंग से समझना है तो पहले सेकंड निकालकर QUICK GUIDE पढ़ लें।
दोस्तों जैसे हर सोना खरा नहीं होता ऐसे ही हर लोन दाता भी हमारे लिए उपयुक्त नहीं होता। यह बात बिल्किल सही है और हमपर लागू भी होती है। आज प्ले स्टोर पर लोन देने बाले ऐसे सैकड़ों ऐप है जो लोन देते हैं। लेकिन हर कोई हमारे लिए उपयुक्त तो नहीं हो सकता।
किसी भी लोन एप से लोन लेने से पहले हमें उसकी मूलभूत जानकारियां अवश्य ले लेना चाहिए। जिससे हम गलत गलत निर्णय लेने से बच सकें और एक सही लोन दाता का चुनाव कर सकें। बहुत से ऐसे लोन प्रोवाइडर है जो अत्यधिक शुल्क बसूलते हैं और उनकी टर्म्स ऐसी होती हैं जो हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं।
इसलिए सावधानी से निर्णय लेने के लिए हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। आइए हम चर्चा करते हैं Simply Cash लोन एप के बारे में और अंत में इसका रिव्यु भी मैं आपको दूंगा जिससे सटीक तरीके से आपको निर्णय लेने में अत्यधिक आसानी हो जाएगी तो आइए जानते हैं।
Simply Cash क्या है?
Simply Cash जानी-मानी वित्तीय सेवा कंपनी हीरो फिनकॉर्प द्वारा संचालित एक ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण ऐप है जो आपको तत्काल व्यक्तिगत ऋण देने में मदद करता है।
यह सारा कार्य अपनी डिजिटल ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा संपन्न करता है। जिससे आपको घर बैठे पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है।
Simply Cash से अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?
Simply Cash से ₹50000/- से लेकर 150000/- तक पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है सीधे आपके बैंक खाते में आप प्राप्त कर सकते हैं । लेकिन यह आपके व्यक्तिगत लोन प्रोफाइल और CIBIL Score पर निर्धारित करता है।
Simply Cash बहुत बड़ी ऋण राशि नही देता लेकिन एक छोटा ऋण लेने बाले के लिए सही है।
Simply Cash में लोन पर ब्याज दर क्या है?
Simply Cash से लोन लेने पर ब्याज दर अधिकतम 25% प्रतिवर्ष है ।
अब जो मैंने ऊपर बात की थी ध्यान रखने की वह यहीं से शुरू होती है। जी हाँ, ब्याज दर बहुत महत्वपूर्ण है जानना। लोन लेने से पहले अच्छे से जान लें कितनी ROI लगेगी। बाकी अन्य लोन एप्स से तुलना कर लें। वैसे तुलना के लिए मैं जो आर्टिकल्स लिख रहा हूँ इनसे भी आपका का काम आसान हो जाएगा।
NOTE: होम पेज > प्राइमरी मेनू बार > रेटिंग के हिसाब से लोन बाली केटेगरी में जाकर आप अपना लोन आप चुन सकते हैं। तुलना करने का काम आपका आसान हो जायेगा या यूँ कहें कि ख़त्म ही हो जायेगा ।
Simply Cash से लोन लेने में प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है?
Simply Cash से लोन लेने में प्रोसेसिंग शुल्क 2.5% + GST लगता है।
इनका प्रोसेसिंग चार्ज बहुत ही कम और अच्छा है। अगर मेरे शब्दों में कहें तो सराहनीय है क्योंकि सच कहूँ तो इससे बहुत अधिक शुल्क बसूलने बाले बैठे हुए हैं। और लोग कुछ नहीं कर पाते शुल्क देते ही हैं। और वैसे देखा जाये तो देते क्या हैं उन्हे कुछ सोचने का मौका कहाँ मिलता है सीधे शुल्क के पैसे काटकर बाकी राशी खाते में डाल दी जाती है।
इसलिए सतर्क बाद में नहीं पहले ही होना है। ठीक है ना?
Simply Cash से अधिकतम कितने समय के लिए लोन मिल सकता है?
Simply Cash से लोन 6 माह से लेकर 24 माह तक के लिए मिल सकता है।
ऋण राशि के हिसाब से यह समय अवधि बुरी नहीं है। बहुत अच्छे है।
Simply Cash से लोन लेने में कितना समय लगता है?
लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर डिसबर्समेंट तक सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण प्रोसेस शीघ्र होने की उम्मीद की जाती है हालांकि सिंपली कैश भी इसका दावा नहीं करता क्योंकि कुछ परिस्थितियों में पेमेंट लेट भी हो जाता है।
उदाहरण के द्वारा समझें
लोन राशि – 100000/-
ब्याज दर – 25%
समय अवधि – 12 माह
प्रोसेसिंग शुल्क – 2500 /- + 450/- GST =2950/-
मासिक EMI – 9504/-
प्राप्त राशी – 97050/-
कुल ब्याज – 14053/-
कुल राशी जो चुकाना पड़ेगी – 117003/- ~117000/-
क्या Simply Cash सुरक्षित तरीके से कार्य करता है ?
Simply Cash आपकी गोपनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इस को सुनिश्चित करने के लिए सर्वोत्तम उपाय भी किए गए हैं। जिससे कि आपका डाटा स्थानांतरण के दौरान सुरक्षित रहे। एसएसएल एंक्रिप्शन के माध्यम से एक सुरक्षित एचटीटीपीएस कनेक्शन पर डाटा को सिंपली कैश लोन एप से सर्वर पर स्थानांतरित किया जाता है।
सिंपली कैश द्वारा एपीआई की पहुंच को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की कई परतें लागू की गई हैं। जिसमें फ़ायरवॉल, सुरक्षा समूह और टोकन प्रमाणीकरण शामिल है। लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं है
सिंपली कैश की गोपनीय नीति के बारे में अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Simply Cash से लोन लेने के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
- वेतन भोगी कर्मचारी अर्थात सैलरीड एम्पलाइज जिनके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री है अथवा नहीं है कोई भी आवेदन कर सकता है।
- क्रेडिट हिस्ट्री के साथ सेल्फ एंप्लॉयड आवेदन कर सकता है।
Simply Cash से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती हैं?
- पेन कार्ड कॉपी
- आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- बैंक खाता विबरण
Simply Cash पर्सनल लोन लेकर कहाँ उपयोग कर सकते हैं?
दोस्तों आप पर्सनल लोन का उपयोग किसी भी व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए कर सकते हैं । बस किसी अवैध कार्य में इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए । लोन लेते समय एप में बताना भी होता है, कि किस कार्य के लिए हम लोन ले रहे हैं। तो लिखित कार्यों में इसका आप उपयोग कर सकते हैं:
- गृह नवीनीकरण कार्य
- चिकित्सा
- ऋण समेकन* के लिए
- शादी के खर्चे के लिये
- छुट्टी या अन्य व्यक्तिगत खर्चे के लिए
- कोई नया सामान खरीदने के लिए
- किसी भी आपातकालीन खर्च को पूरा करने के लिए
*ऋण समेकन (Debt Consolidation) अर्थात पुराने लोन को भरने के लिए एक नया लोन लेना।
Simply Cash की क्या विशेषताएं है?
Simply Cash पर्सनल लोन की विशेषताएं निम्न लिखित हैं :
- 150000/- तक की सीमा
- बैंक खाते में तत्काल धन हस्तांतरण
- 100% पेपरलेस प्रक्रिया; आवेदन से लेकर पैसा आपके खाते में पहुँचने तक सब कुछ एप पर निर्भर है।
- कोई भौतिक दस्तावेज की जरूरत नहीं
- कोई सुरक्षा जमा नहीं लिया जाता है । (Collateral)
Simply Cash पर्सनल लोन को समय पूर्व बंद/foreclose करने की शर्तें ?
Simply Cash की नीतियों के हिसाब से आप लोन को समय से पूर्व बंद कर सकते हैं अर्थात फोरक्लोज़ कर सकते हैं लेकिन कुछ शुल्क आपको देना पड़ेगा। कितना शुल्क देना पड़ेगा इसका विवरण इनके द्वारा नहीं बताया गया है।
इससे संबंधित जानकारी लेने के लिए आप इनके बताए हुए टोल फ्री नंबर 1800-102-4145 पर संपर्क कर सकते हैं या इन्हें ईमेल भी कर सकते हैं। इनका ईमेल एड्रेस है:
*फोरक्लोज़र का अर्थ है EMI भरने की बजाय एक ही बार में पूरे का पूरा लोन जमा करके लोन खाता बंद कर देना ।
Simply Cash से लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
आइये जानते हैं Simply Cash पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें :
- Google Play Store से Simply Cash एप इनस्टॉल करें
- एक ऋण राशि चुने और अपनी पसंदीदा एम आई
- अपना मूल विवरण दर्ज करें जैसे कि आपका नाम आए ऋण का उद्देश्य पैन कार्ड नंबर आदि
- अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करें
- अपना बैंक खाता विवरण भरें
- लोन की रियल टाइम स्वीकृति
- ई मैंडेट और लोन एग्रीमेंट पर डिजिटल हस्ताक्षर करें
- इसके बाद राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी
Simply Cash डाऊनलोड कैसे करें?
Simply Cash डाऊनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर लिंक
Simply CashCustomer Care की जानकारी
वेबसाईट : https://www.simplycash.in/
ईमेल : [email protected]
टोल फ्री नंबर 1800-102-4145
Simply Cash की निष्पक्ष समीक्षा | Fair Review of Simply Cash
PROS
- Simply Cashफास्ट है, सरल है और 100% ऑनलाइन है।
- लोन राशी भी अधिकतम 150000/- है जो कि एक छोटा लोन लेने बालों के लिए सही है।
- लोन चुकाने की समय अवधि भी यहाँ पर अधिकतम 24 माह है जो कि एक छोटे लोन के लिए अच्छा है।
- ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क भी कम हैं जो कि एक अच्छी बात है।
CONS
- अपनी श्रेणी के लोन में यह अग्रणी प्रतीत होता है बस एक जो कमी लगी वह यह कि यह फोरक्लोज करने के लिए शुल्क लेता है हालंकि शुल्क इन्होने डिस्क्लोज नही किया है।
OVERALL
- फोरक्लोज़र बाली कमी को छोड़कर मुझे कोई और कमी इसमें नज़र नहीं आती।
- अपनी श्रेणी के लोन एप्स के मुकाबले यह काफी स्पष्ट और बेहतर नजर है।
- अपनी और से इस तरह जांच पड़ताल करके आप इसके पक्ष में निर्णय ले सकते हैं।
- आशा है आपको सभी बातें अच्छे से समझ में आयी होंगी। अगर आपके कोई सुझाव हो या प्रश्न हो तो मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
My Rating to Simply Cash
- 4.5 /5
DISCLAIMER
- यहाँ जो भी जानकारी दी गयी है आपकी सहूलियत और शिक्षा के लिए दी गयी है ताकि आप एक बेहतर निर्णय ले सकें। लोन लेने का निर्णय आप पर निर्भर करता है।
- मेरा कार्य है सही जानकारी पाठकों तक पहुचाना।
- किसी लोन एप का प्रचार या प्रमोशन मेरा उद्देश्य नहीं है।
Suggestions to the App Developers, owner and Founder of Simply Cash
- If possible please allow of borrowers to foreclose the loan anytime and don’t levy any charges on foreclosure which will really add value to this platform hence it will increase the rating and popularity as well.
आप सभी पाठकों के सम्रद्ध जीवन की आशा के साथ जय हिन्द
यह भी पढ़ें :
https://easyloanhindi.com/quick-loan/